Home मध्यप्रदेश Teenager who ran away due to love affair reached Bhopal | प्रेम...

Teenager who ran away due to love affair reached Bhopal | प्रेम प्रसंग में भागी किशोरी भोपाल पहुंची: बरोही पुलिस किशोरियों को प्रेमी संग लेकर आई भिंड, 22 दिन से गायब थीं – Bhind News

35
0

[ad_1]

भिंड के बरोही थाना अंतर्गत लावन और अम्लेड़ी गांव से दो सहेलियां अपने प्रेमी के साथ करीब 22 दिन पहले घर से भाग गई थी। यह दोनों के जाने की वजह से दोनों गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने सूझबूझ से स्थिति को काबू में कर रखा था। बरोही पुलिस यह

.

बरोही थाना प्रभारी अतुल भदौरिया के मुताबिक बीते आठ मई को लावन व अम्लेड़ी गांव की रहने वाली दो सहेलियां उम्र करीब 17 साल दोनों की 11वीं की छात्रा थी। दोनों ही अपने प्रेमियों के साथ घर से भाग कर ग्वालियर पहुंची। यह दोनों ही किशोरिया ग्वालियर से झांसी। झांसी से भोपाल पहुंची। एक किशोरी अपने घर से डेढ़ लाख नगदी लेकर गई। वह दूसरी किशोरी जेवर लेकर प्रेमी के साथ भोपाल में होटल में कमरा लेकर रह रही थी। यह दोनों किशोरियों की तलाश पुलिस लगातार अलग-अलग एरिया में छापामार कर्रवाई कर रही थी। नई सिम एक्टिव होते ही पुलिस को मिला मैसेज

दोनों किशोरियां, क्षत्रिय समाज की थी जबकि युवक ब्राह्मण समाज से थे। इस कारण से दोनों ही समाजों में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई थी। यह किशोरियों और युवकों द्वारा अपने मोबाइल को स्विच ऑफ करके रखा हुआ था। इसी बीच एक युवक ने नया मोबाइल और नई सिम खरीदी।

नई सिम एक्टिव करने के लिए पुराने मोबाइल नंबर पर ओटीपी आई। पुराने नंबर ओटीपी आते ही पुलिस के कान खड़े हो गये। पुलिस ने नई सिम एक्टिव होते ही लोकेशन ट्रैक की। भोपाल की आई। इसी आधार पर पुलिस भोपाल पहुंची और प्रेमी जोड़ों को पकड़कर लाई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here