[ad_1]

भितरवार न्यायालय में पदस्थ बाबू ने शिवपुरी के कोलारस में अपने साले की पत्नी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। 35 वर्षीय पीड़िता की शिकायत के बाद शिवपुरी पुलिस ने शुक्रवार शाम भितरवार न्यायालय के बाहर से आरोपी बाबू को उस वक्त पकड़ा, जब वह अपनी ड्
.
जानकारी की मुताबिक, 30 मई को कोलारस थाना क्षेत्र में अपने मायके रह रही एक महिला ने महिला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया था कि उसकी शादी 2016 में डबरा के रहने वाले युवक से हुई थी। पति ने भितरवार न्यायालय में पदस्थ नंदेऊ गिरजा शंकर भार्गव के साथ नशा करना शुरू कर दिया था। इसके बाद घरेलू हिंसा होने लगी थी। शादी के कुछ समय बाद से ही वह मारपीट से तंग आकर अपने मायके कोलारस में रहने लगी थी। फरवरी 2023 में पति से तलाक भी हो गया था।
पीड़िता ने बताया कि 26 मई 2024 को उसके मायके वाले इंदौर में रह रहे भाई के यहां गए थे। वह घर अकेली थी। इसी दौरान रात 11 बजे उसका नंदेऊ गिरजा शंकर भार्गव घर आया था। वह उसके पति से राजीनामा कराने की बात कहने लगा। जब उसने पति से तलाक हो जाने की बात बताई तो नंदेऊ ने पहले तो अपने पति के साथ रहने के लिए कहा। इसके बाद जबरन मेरे साथ रेप किया।
पीड़िता की शिकायत पर महिला थाने ने भितरवार न्यायालय में पदस्थ बाबू आरोपी गिरजा शंकर भार्गव के खिलाफ आईपीसी की धारा 376(2), 506 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
[ad_2]
Source link

