Home मध्यप्रदेश Loading vehicle caught fire in Susner | सुसनेर में लोडिंग वाहन में...

Loading vehicle caught fire in Susner | सुसनेर में लोडिंग वाहन में लगी आग: गाड़ी का आगे का हिस्सा जला, फायर बिग्रेड ने बुझाई – Agar Malwa News

16
0

[ad_1]

जिले के सुसनेर स्थित पुष्पविहार कॉलोनी में शनिवार को घर के बाहर खड़े एक लोडिंग वाहन में अचानक आग लग गई। रहवासियों ने इसकी सूचना तत्काल नगर परिषद को दी।

.

इसके बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। वाहन मालिक सुशील जैन ने बताया कि मिनी लोडिंग वाहन में कोई नहीं था वह खाली था, जिसे उनके भतीजे के मकान के बाहर खड़ा किया था।

संभवतः तेज गर्मी कि वजह से वाहन में अचानक आग गई। इस घटना में उनको लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। वाहन का आगे का हिस्सा पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। घटना की जानकारी सुसनेर पुलिस को दी गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here