Home मध्यप्रदेश After IT, GST action in Ratlam | रतलाम में IT के बाद...

After IT, GST action in Ratlam | रतलाम में IT के बाद GST की कार्रवाई: शहर की बीयर बार एंड रेस्टोरेट पर पहुंची टीम, टैक्स चोरी की आशंका – Ratlam News

39
0

[ad_1]

रतलाम शहर में हवाला कारोबारी के यहां दो दिन व रात आयकर टीम की छापेमार कार्रवाई खत्म होने के बाद ही शुक्रवार शाम गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) राज्य कर की छापामार कार्रवाई शहर में हुई। जीएसटी अधिकारियों ने शहर के चार बीयर बार पहुंच कर एक-एक दस्तावेज जा

.

शाम 7 बजे बाद अचानक जीएसटी राज्य कर की टीम 8 से 10 गाड़ियों में रतलाम के अलग-अलग बीयर बार एंड रेस्टोरेंट पर पहुंची। शहर के शहर सराय स्थित टकीला बार, सैलाना बस स्टैंड स्थित ममता बार, महू रोड स्थित पलास बार एंड रेस्टोरेंट एवं प्रताप नगर बायपास स्थित फाइव एलिमेंट्स में अधिकारी पहुंचे। चारों जगह अंदर किसी को जाने नहीं दिया। जो अंदर था वह अंदर ही रहा।

जीएसटी राज्य कर विभाग की इंदौर विंग द्वारा यह कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने शराब का स्टॉक, रजिस्टर और बिलों का मिलान किया। यह कार्रवाई देर रात तक चलती रही। कार्रवाई को लेकर अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हुए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here