Home मध्यप्रदेश The rape accused was absconding in Indore | इंदौर में फरारी काट...

The rape accused was absconding in Indore | इंदौर में फरारी काट रहा था दुष्कर्म का आरोपी: छैगांवमाखन पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा; मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई नहीं – Khandwa News

34
0

[ad_1]

आराेपी दीपक पटेल, पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।

छैगांवमाखन पुलिस ने दुष्कर्म केस में फरार चल रहे आरोपी से सरेंडर कराया हैं। वो इंदौर में ही फरारी काट रहा था लेकिन पुलिस पकड़ नहीं पा रही थी। आखिर परिवार वालों पर दबाव बनाया और आरोपी को सरेंडर कराया। गुरूवार शाम को आरोपी थाने आया, पुलिस ने उसे गिरफ्ता

.

24 मई को थाना छैगांवमाखन पर एक 23 वर्षीय युवती ने दुष्कर्म मामले में एफआईआर कराई थी। पुलिस ने दीपक पिता सीताराम पटेल निवासी बरूड़ को आरोपी बनाया। एफआईआर होने के बाद से आराेपी दीपक फरार हो गया। इस बीच पीड़िता पक्ष ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए। अब 30 मई को पुलिस ने आरोपी से सरेंडर कराया हैं। टीआई विक्रम धार्वे का कहना है कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया था। जहां से जेल भेज दिया हैं।

छैगांवमाखन में मेन रोड पर स्थित प्रिया मेडिकल स्टोर।

छैगांवमाखन में मेन रोड पर स्थित प्रिया मेडिकल स्टोर।

मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई को लेकर प्रशासन मौन

पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि आरोपी दीपक ने छैगांवमाखन के प्रिया मेडिकल स्टोर पर ले जाकर दुष्कर्म की वारदात की थी। उक्त मेडिकल कांग्रेस नेता पंकज वर्मा के नाम से रजिस्टर्ड है। हालांकि, मामला प्रकाश में आने के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय ओझा ने कहा कि पंकज को पूर्व में ही पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इधर, मेडिकल स्टोर को लेकर ड्रग विभाग के मलखान महाजन का कहना है कि उसके संचालक ने एक साल पहले ही लाइसेंस सरेंडर कर दिया था।

इधर, छैगांवमाखन बीएमओ डॉ. योगेश सोनी का कहना कि प्रिया मेडिकल स्टोर को लेकर ड्रग इंस्पेक्टर मनजीत जामले को अवगत कराया था। लेकिन उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर पंकज वर्मा के नाम से रजिस्टर्ड है। कार्रवाई का अधिकार जिला प्रशासन के पास हैं। बाकी झोलाछाप डॉक्टरों के प्रैक्टिस करने की बात की जाए तो वहां 3 डॉक्टर प्रैक्टिस करते हैं। संबंधित डाॅक्टरों के पास मेडिकल एजुकेशन संबंधी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट हैं। लेकिन वे किस चीज का इलाज कर रहे है, यह देखना पड़ेगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here