[ad_1]

शुक्रवार को रीवा के स्ट्रांग रूम में लगाए गए कुछ कैमरों में तकनीकी खराबी आ गई। जिसको लेकर राजनीतिक दलों ने आपत्ति जताई है। बता दें कि लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बाद सभी EVM मशीनें इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं।
.
जानकारी के मुताबिक त्योंथर,सिरमौर और सेमरिया विधानसभाओं की EVM मशीनों की निगरानी में लगे कैमरे लगभग दो घंटे तक बंद रहे। कैमरों के बंद होने के पीछे का कारण कैमरों का सही मेंटीनेंस ना होना बताया गया है।
वहीं मतगणना केंद्र पर विभिन्न राजनैतिक दलों की तरफ से निगरानी कर रहे प्रतिनिधियों ने पूरे मामले में लापरवाही का आरोप लगाया है। बहुजन समाज पार्टी के विश्वनाथ पटेल ने कहा कि तीन विधानसभाओं के कैमरे दो घंटे तक बंद रहे। जब वरिष्ठ अधिकारियों से बात हुई तो उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी समस्या के कारण कैमरे बंद हैं। लेकिन सवाल ये उठता है कि चुनाव परिणाम आने में केवल चार दिन बाकी है। चार दिन के पहले ही कैमरे बंद होने शुरू हो गए हैं। मुझे तो कुछ गड़बड़ लग रही है। हम अपनी ओर से सतत निगरानी में लगे हुए हैं।
[ad_2]
Source link



