[ad_1]

श्री श्याम ताली संकीर्तन परिवार शनिवार को ‘श्री श्याम प्रभु का नौका विहार महोत्सव’ आयोजित कर रहा है। इस दौरान शीतलदास की बगिया में बाबा खाटू श्याम को नौका विहार कराया जाएगा। भजन संध्या भी होगी, जिसमें शहर के गायक कलाकार वैष्णवी राय और सतीश अग्रवाल भज
.
श्री श्याम ताली संकीर्तन परिवार के नवीन अग्रवाल ने बताया कि जेष्ठ मास की प्रचंड गर्मी ने परेशान कर रखा है। ऐसे में श्री युगल सरकार शाम को यमुनाजी की शीतल लहरों में ठंडी हवाओं का आनंद उठाते हैं। अष्ट सखी उनकी सेवा करती हैं, उनको विभिन्न प्रकार के ठंडे खाद्य एवं पेय पदार्थ का भोग लगाती हैं, पंखा सेवा करती हैं और ठाकुरजी हमारी सबकी ठाकुरनी को बड़े प्रेम से पान का बीड़ा खिलाते हैं। दोनों यमुना महारानी की अमृतमय जलधारा में अदभुत प्रेम लीला करते हैं।
वे बताते हैं कि ऐसा ही दृश्य भोपाल में शनिवार को देखने को मिलेगा। शीतलदास की बगिया में आयोजन होगा। यहां प्रभु श्री कृष्ण और बाबा खाटू श्याम बड़े तालाब की लहरों पर नौका विहार का ठंडी हवा का आनंद लेंगे। उन्होंने बताया कि एक नाव में बाबा श्याम का फूल बंगला सजाया जाएगा, वहीं श्री कृष्ण का दरबार भी सजेगा। बाबा की ज्योत प्रज्जवलित की जाएगी। इत्र की वर्षा होगी और भगवान की छप्पन भोग लगाया जाएगा। इसी दौरान भजन प्रारंभ होंगे, जो देर रात तक चलेंगे।
[ad_2]
Source link



