Home मध्यप्रदेश Sagar police seized 24 boxes of illegal liquor | सागर पुलिस ने...

Sagar police seized 24 boxes of illegal liquor | सागर पुलिस ने 24 पेटी अवैध शराब पकड़ी: आपे में भरकर देवरी से रहली की ओर ले जा रहे थे, गौरझामर पुलिस ने घेराबंदी कर तीन को पकड़ा – Sagar News

34
0

[ad_1]

शराब के साथ आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा।

सागर की गौरझामर पुलिस ने रहली रोड पर कार्रवाई करते हुए लोडिंग वाहन से 24 पेटी अवैध शराब पकड़ी है। कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना

.

वाहन देवरी की ओर से रहली रोड तरफ जा रहा था। वाहन में तीन युवक सवार थे। जिन्हें हिरासत में लिया गया। पूछताछ में लोडिंग वाहन (आपे) चालक ने अपना नाम मनोज पिता धनीराम वासुदेव उम्र 23 साल निवासी बरमान और साथ में बैठे दो युवकों ने अपने नाम कार्तिक पिता रंजीत सिंह घोषी उम्र 17 साल निवासी गुरू गोविन्द्र सिंह वार्ड जानकी रमण मंदिर के पीछे सागर और गज्जू उर्फ गजेन्द्र पिता मुन्ना उर्फ प्राणसींग वासुदेव उम्र 18 साल निवासी छोटा करीला सागर होना बताया।

पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो 24 पेटी देशी लाल मसाला शराब कीमती करीब 1.20 लाख रुपए जब्त हुई। मामले में पुलिस ने वाहन और शराब जब्त की। आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने लाई। जहां आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। गौरझामर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि कार्रवाई में 24 पेटी अ‌वैध शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से शराब के संबंध में पूछताछ कर रहे हैं। शराब कहां से लाई और कहां ले जाई जा रही थी, इस संबंध में जानकारी जुटा रहे हैं। जांच के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here