Home मध्यप्रदेश Pistol pointed at businessman’s temple | व्यवसाई की कनपटी पर तानी पिस्टल:...

Pistol pointed at businessman’s temple | व्यवसाई की कनपटी पर तानी पिस्टल: रीवा में बीच बाजार फिल्मी तर्ज पर हुई मारपीट ; गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश – Rewa News

33
0

[ad_1]

रीवा में बदमाशों ने खुलेआम बीच बाजार पिस्टल लहराते हुए व्यवसाई के साथ जमकर मारपीट की। पूरा मामला शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत शुक्रवार शाम साढ़े 6 बजे का है। जिसका CCTV फुटेज शनिवार सुबह सामने आया। बदमाशों ने कंप्यूटर संचालक को पिस्टल का रौब दिखाकर

.

जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने दुकान संचालक को केवल इसलिए पीटा क्योंकि उसने बीच-बचाव कर दिया था। पीड़ित ने बताया कि शाम 5 बजे के करीब इन्हीं बदमाशों ने एक और विवाद किया था। मैंने एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते वहां जाकर बीच-बचाव कर दिया। फिर थोड़ी ही देर में 7 बदमाश हथियार के साथ पहुंचे। दो लोगों ने मुझे दुकान से बाहर निकाला। पहले तो मुझे गालियां देनी शुरू की। फिर पिस्टल निकालकर मेरी कनपटी पर लगा दी। मुझे उठाकर जमीन पर पटक दिया। फिर लात-घूसों से मारने लगे। ऐसा करके उन्होंने मुझे काफी देर तक मारा। जिसमें मैं बुरी तरह से घायल हुआ हूं। वे मेरी सोने की चेन और कान की बाली भी लूटकर ले गए हैं।

पूरे मामले में पीड़ित ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही मारपीट का CCTV फुटेज भी पुलिस को सौंपा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here