Home मध्यप्रदेश Pandit Dhirendra Shastri Brother Shaligram Hooliganism Entered The House And Beat Up...

Pandit Dhirendra Shastri Brother Shaligram Hooliganism Entered The House And Beat Up Women In Chhatarpur – Amar Ujala Hindi News Live

44
0

[ad_1]

Pandit Dhirendra Shastri brother Shaligram hooliganism entered the house and beat up women in Chhatarpur

महिलाओं ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम पर लगाया मारपीट का आरोप।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम के महंत और कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर एक बार फिर मारपीट के आरोप लगे हैं। शालिग्राम का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे गड़ा गांव में ही जीतू तिवारी के घर के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं। उनके साथी भी मौजूद है। वीडियो में दोनों पक्षों के बीच विवाद और गाली-गलौज सुनाई दे रही है।

बताया गया है कि शालिग्राम गर्ग का जीतू तिवारी से लेनदेन को लेकर कुछ विवाद हुआ था। बात बढ़कर मारपीट तक पहुंच गई। इस मामले में पीड़ित पक्ष बमीठा थाने पहुंचा है। पुलिस ने उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल भेजा है।

बताया जा रहा है शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम ने छतरपुर के गढ़ा गांव में करीब 50 सेवादारों के साथ मिलकर जीतू तिवारी के परिवार पर लाठियों से हमला कर लिया। मंहत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चार पहिया वाहन में उनके छोटे भाई शालिग्राम सवार थे। इस दौरान सेवादार पीला चोला पहनकर बाइक पर डंडे लेकर पहुंचे और महिलाओं और बच्चियों के साथ जमकर मारपीट की।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here