[ad_1]

31 मई तंबाकू मद्यपान निषेध दिवस के रूप मे ज्वांइट्स सहेली ग्रुप बुरहानपुर द्वारा तंबाकू निषेध, धूम्रपान निषेध दिवस डॉक्टर जाकिर हुसैन कॉलेज में मनाया गया। इस अवसर पर ग्रुप सदस्यों ने शपथ लेकर प्रण किया कि धूम्रपान और तंबाकू निर्मित वस्तुओं के उपयोग,
.
संस्था की अंजू कटकवार ने कहा- देश नशामुक्त हो इस संदेश को सार्थक करने का समय आ गया है। डॉ निखत अफरोज ने कहा कि नशा किसी भी प्रकार का हो नशे की इस बुराई से पूरा जीवन नष्ट हो जाता है। तंबाकू में निकोटिन सा जहर होता है जो तंबाकू का सेवन करता है वह उसे उसे इसका आदि बना देता है। फिर कैंसर जैसी बीमारी से शरीर को घेरकर शरीर और रूपया इलाज में खराब करवाता है।
सरोज ठाकुर ने कहा नशा सभी वर्ग, आयु के लोगों के लिए खतरनाक होता है। नशा न केवल स्वास्थ्य बल्कि समाज की शांति के लिए हानिकारक है। इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना ही होगा। सहेली ग्रुप के सदस्यों ने कहा आज की युवा पीढ़ी सिगरेट पीने की लत की आदी हो गई है। सिगरेट, तंबाकू सेवन की लत ही कैंसर को आमंत्रण दे रही है। इस अवसर पर संस्था के अन्य सदस्य, पदाधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link

