Home मध्यप्रदेश Former Chief Minister Shivraj Singh Chauhan said in Jabalpur | जबलपुर में...

Former Chief Minister Shivraj Singh Chauhan said in Jabalpur | जबलपुर में बोले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान: शिक्षा माफिया के खिलाफ अच्छा काम कर रही है मोहन सरकार, लोकसभा चुनाव में 370 से अधिक सीट जीतने का दावा – Jabalpur News

16
0

[ad_1]

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार की देर रात अचानक ही जबलपुर पहुंचे। दर्शल उनको यहां पर एक निज प्रवास कार्यक्रम में शामिल होना था। एक्स सीएम इस दौरान जबलपुर सर्किट हाउस में करीब आधे घंटे तक रुकने के बाद अपने कार्यक्रम के लिए

.

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि अपनी दम पर भारतीय जनता पार्टी इस बार 370 से अधिक सीट जीत रही है, जबकि एनडीए के गठबंधन से हम 400 सीट का आंकड़ा पार कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस लोकसभा सीट पर एक नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं, और जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे तो वह सभी को चौंकाने वाले होंगे। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर सर्किट हाउस में करीब आधे घंटे तक मौजूद रहे इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगामी 4 तारीख को होने वाली मतगणना को लेकर बातचीत की।

जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस बार जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे तो वह सिर्फ चौंकाने वाले ही होंगे। उन्होंने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ अपनी दम पर ही 370 से अधिक सीट जीत रही हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूरे देश में इस समय भारतीय जनता पार्टी के लहर है, और अब जब इस बार परिणाम आएंगे तो वह रिकॉर्ड तोड़ होंगे।

हाल ही में जबलपुर कलेक्टर ने जिस तरह से शिक्षा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए निजी स्कूलों पर शिकंजा करते हुए जिस तरह से ताबड़तोड़ कार्रवाई की है उसको लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि निश्चित रूप से शिक्षा माफियाओं के खिलाफ मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ऐतिहासिक काम करने में जुटी हुई है जिसकी शुरुआत जबलपुर से हो चुकी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here