[ad_1]

महिला कांग्रेस ने प्रदेश में बढ़ रहे दलितों और महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ राज्यपाल के नाम एसडीएम को गुरुवार शाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में सागर जिले के खुरई तहसील के बरोदिया गांव में हुई घटना का उल्लेख किया गया है।
.
महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष रजनी वर्मा ने बताया कि भाजपा सरकार के राज में प्रदेश में दलितों पर लगातार अत्याचार किया जा रहा है। महिलाएं सुरक्षित नहीं है। उनके साथ अपराधिक वारदातें हो रही हैं।
ताजा मामला सागर जिले की तहसील खुरई के बरोदिया नोनागिर गांव का है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि यहां भाजपा से जुड़े रसूखदारों और दबंगों के कारण दलितों का जीवनयापन करना कठिन हो गया है।
अभद्र भाषा और जाति सूचक शब्दों के उपयोग से दलित वर्ग सहमा हुआ है। इन लोगों का आतंक इतना है कि कोई भी व्यक्ति पुलिस के सामने सच बोलने को तैयार नहीं है। वहीं, सत्ता पक्ष के कथित दबाव में पुलिस का रवैया भी सौतेले जैसा है। ज्ञापन में मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला शहर कार्यवाहक अध्यक्ष राजा जगवानी, सुमन रजक, माया चौधरी, सरिता कटारे, अदिता वर्मा, सीमा यादव, शशि यादव, हेमा शर्मा, श्वेता कटारे, सुनीता सोनी, मुमताज बानो, कल्पना पाठक, अलवीना डेविड, गीता निषाद, लक्ष्मी, मंजू मिश्रा, शशि शेखर भारद्वाज, आफताब अहमद, श्याम पाहुजा, राकेश गुड्डू द्विवेदी, रमेश अहिरवार, भूपेंद्र पाल सिंह, दीपक केशरवानी, वेंकट गट्टानी, तुलाराम गोंटिया, गिरधारी लाल स्वर्णकार, राघव सोनी, शेख मुस्ताक, गुलाम ज़फर, जॉर्ज डेविड, कमलेश यादव, मनीराम पांडे, रज्जन, अजय शांडिल्य, भगवानदास, कृष्ण कुमार अहिरवार, कृष्ण कुमार अहिरवार, अजय वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link

