Home मध्यप्रदेश There was a scuffle with the mining inspector | माइनिंग इंस्पेक्टर से...

There was a scuffle with the mining inspector | माइनिंग इंस्पेक्टर से धक्का-मुक्की की: गिट्‌टी से भरा वाहन चेकिंग कर रहे थे खनिज निरीक्षक, नयागांव थाने में मुकदमा दर्ज – Bhind News

32
0

[ad_1]

भिण्ड के नयागांव थाना क्षेत्र के ग्राम मुहांड के पास गिट्‌टी से भरे हुए वाहन की जांच करते समय कुछ युवकों के द्वारा खनिज निरीक्षक के साथ धक्का मुक्की कर दी गई है। जिसके बाद खनिज निरीक्षक के द्वारा थाने में शिकायत की गई है। पुलिस ने आरोपियों पर मामला द

.

जानकारी के अनुसार फरियादी संजय धाकड़ खनिज निरीक्षक के द्वारा जब मुहांड तिराहे पर यूपी 75 बीटी 9288 वाहन जिसमें गिट्टी भरी हुई थी उसकी जांच की जा रही थी। तभी पीछे से एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी आई और उसमें से निकले अंशू तोमर तथा चार अज्ञात युवकों ने गाड़ी से उतरकर उनके साथ धक्का मुक्की करते हुए शासकीय कार्य में बाधा डाल दी। घटना की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here