Home मध्यप्रदेश The body of a devotee was found in Narmada on the fourth...

The body of a devotee was found in Narmada on the fourth day | नर्मदा में चौथे दिन मिला श्रद्वालु का शव: नागलवाड़ी से ओंकारेश्वर दर्शन करने आया था, ब्रह्मपुरी घाट पर स्नान करते डूब गया – Khandwa News

17
0

[ad_1]

ओंकारेश्वर का ब्रह्मपुरी घाट, जहां हादसा हुआ था।

नर्मदा में डूबे एक श्रद्वालु का शव चौथे दिन बाहर आया। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया और परिजन के सुपुर्द किया। श्रद्वालु युवक बड़वानी जिले के गांव नागलवाड़ी बुजुर्ग का रहने वाला है। ओंकारेश्वर में ब्रह्मपुरी घाट पर नहाते समय वो डूब गया था। गोता

.

मांधाता पुलिस के अनुसार, नागलवाड़ी निवासी जितेंद्र का शव बरामद हुआ है। वो घटना वाले दिन 26 मई की शाम 7 बजे ब्रह्मपुरी घाट पर नहाते समय गहरे पानी में चले गया था। जिसे पुलिस व गोताखोर टीमों ने तलाश किया लेकिन नहीं मिला। चार दिन बाद 29 मई को लोगों ने नर्मदा नदी में एक व्यक्ति की होने की सूचना दी।

पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे तो शव की पुष्टि जितेंद्र के रूप में हुई। जितेंद्र की मृत्यु गहरे पानी में नहाते डूबने से हुई है। मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here