[ad_1]

सागर की शाहगढ़ थाना पुलिस ने कार से शराब की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 20 पेटी शराब जब्त की गई है। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के अनुसार मुखबि
.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार से 20 पेटी देशी लाल मसाला शराब कीमती करीब एक लाख रुपए जब्त की है। पूछताछ में गाड़ी के चालक ने अपना नाम रविन्द्र उर्फ वीरू पिता मुकेश सिंह लोधी उम्र 24 साल निवासी बंडा और बाजू में बैठे युवक ने अपना नाम गजेन्द्र पिता राजू आदिवासी उम्र 20 साल निवासी वार्ड क्रमांक 9 बंडा होना बताया। मामले में पुलिस ने शराब मिलने पर दोनों को गिरफ्तार किया और थाने लाए। जहां पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह शराब बरेठी शराब दुकान से लेकर आ रहे थे। मामले में पुलिस ने शराब और कार जब्त कर ली है। वहीं आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस प्रकरण में शराब के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
[ad_2]
Source link



