[ad_1]

पुलिस हेडक्वार्टर्स से मिले निर्देश के बाद प्रदेश भर में पुलिस द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शाजापुर में भी पुलिस के द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
.
गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस महकमें को दिशा निर्देश दिए थे इसके बाद पुलिस हेडक्वार्टर से मिले निर्देश पर शाजापुर जिला पुलिस द्वारा भी लगातार कार्रवाई की जा रही है।
बुधवार रात भी पुलिस द्वारा कॉम्बिंग गश्त की गई। जिसके अंतर्गत स्थाई वारंटी,फरार आरोपी, जिला बदर सहित अन्य आदतन अपराधियों के घरों पर दस्तक दी।
कोतवाली थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉम्बिंग गश्त के दौरान संपत्ति संबंधी व अन्य मामलों मे निगरानी बदमाशों की चेकिंग भी रात्रि में की गयी। चेकिंग के दौरान कई अन्य स्थानों व डेरो पर भी तलाशी एवं दबिश दी गयी।
कोतवाली थाना क्षेत्र,लालघाटी, मक्सी, सुनेरा, मोहन बडोदिया, बेरछा, सुंदरसी, सलसलाई शुजालपुर सिटी व शुजालपुर मण्डी तथा थाना अकोदिया क्षेत्र से वारंटियों को अलग-अगल टीमों द्वारा गिरफ्तार किया गया।
[ad_2]
Source link



