Home मध्यप्रदेश Husband and wife make a living by begging in the train |...

Husband and wife make a living by begging in the train | ट्रेन में भीख मांगकर गुजारा करते पति-पत्नी: दो बच्चे कुपोषण से पीड़ित, स्वास्थ्य विभाग ने इलाज के लिए भर्ती किया – Damoh News

36
0

[ad_1]

दमोह में दो अति कुपोषित बच्चे मिले हैं, जो जिले के बिजोरा खमरिया गांव के है। इन बच्चों के माता-पिता बच्चों को साथ लेकर ट्रेन में भीख मांग कर अपना गुजारा कर रहे हैं। महिला बाल विकास और हेल्थ विभाग की टीम ने जब इन बच्चों को देखा, तो उन्हें पथरिया एनआरस

.

एनआरसी डाइटिशियन भारती सैनी ने बताया कि टीम ने इन बच्चों को पथरिया रेलवे स्टेशन से लाकर अस्पताल में भर्ती कराया है। जिसमें एक बच्ची की उम्र डेढ़ साल है। जिसका वजन मात्र 4 किलो है उसका नाम शबाना खान है। दूसरा बच्चा जो 4 साल का है वह भी अति गंभीर कुपोषित की श्रेणी में है। दोनों बच्चों की हालत काफी नाजुक थी।

उन्हें शासन ने तय डाइट के हिसाब से पोषक तत्व दिए जा रहे हैं। दो दिनों में दोनों बच्चों की हालत में काफी सुधार देखने मिल रहा है। बच्चों के माता-पिता आर्थिक रूप से कमजोर है। वह ट्रेन में भीख मांग कर अपना गुजारा करते हैं।

इस वजह से बच्चों के माता-पिता के ठहरने और उनके खाने-पीने का इंतजाम भी विभाग के ओर किया जा रहा है। पथरिया सीबीएमओ ई मिंज ने बताया कि दोनों बच्चों की बेहतर देख रेख की जा रही है जिससे उनके हेल्थ में लगातार सुधार दिख रहा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here