Home मध्यप्रदेश Gayatri Parivar’s World No Tobacco Campaign in Bhopal | भोपाल में गायत्री...

Gayatri Parivar’s World No Tobacco Campaign in Bhopal | भोपाल में गायत्री परिवार का विश्व तंबाकू निषेध अभियान: कोलार में निकाली व्यसन मुक्ति रैली, नशे से दूर रहने का दिया संदेश – Bhopal News

35
0

[ad_1]

गायत्री परिवार तंबाकू निषेध अभियान चला रहा है। इसके तहत प्रतिदिन गतिविधि आयोजित की जा रही हैं। बुधवार को बरखेड़ा गायत्री प्रज्ञापीठ एवं गायत्री शक्तिपीठ युवा प्रकोष्ठ के सहयोग से गायत्री परिवार ​​​​कोलार रोड शाखा ने नशा उन्मूलन रैली निकाली। रैली कोला

.

रैली में नशा छोड़ने के उपाय एवं नशे से होने वाली विभिन्न बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। व्यसन पर एक फिल्म दिखाकर एवं नुक्कड़ नाटक किया गया। रैली के समापन पर गायत्री परिवार के मध्य प्रदेश जोन समन्वयक राजेश पटेल ने कहा कि गायत्री परिवार का लक्ष्य है कि हमारा राष्ट्र नशा मुक्त हो। इसलिए व्यसन से बचें और सृजन में लगें। युवा समन्वय अमर धाकड़ ने कहा कि 31 मई (विश्व तंबाकू निषेध दिवस) पर भोपाल में ज्योति टॉकीज के सामने फूल वालों के गैलरी मे स्मार्ट सिटी शेड में गायत्री परिवार मानव श्रृंखला, नुक्कड़ नाटक, फिल्म प्रदर्शन करेगा।

इसके अलावा सभी धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक संगठनों के सहयोग से विविध कार्यक्रम आयोजित कर बताया गया कि व्यसन से कैसे दूर रहें। उसके क्या दुष्परिणाम हैं। 31 मई को रैली निकाल कर जनजागरण किया जाएगा।

बैठक में लिया निर्णय

गायत्री शक्तिपीठ भोपाल में बैठक कर कार्यक्रम को विधिवत आयोजित करने की रूपरेखा बनाई। इस अवसर पर विशेष रूप से हरि नारायण सेन, श्याम शर्मा, शिवनारायण राजपूत, अनिल कछावा, महेश विजयवर्गीय, जीवन डेहरिया, खादीपुरे, वल्दिया एवं महिला मंडल की सभी सदस्य थे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here