[ad_1]

बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में एक बार फिर विवाद के बाद मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडियो बुधवार रात का बताया जा रहा है जिसमें श्रद्धालु और मंदिर के सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर मारपीट हो रही है।
.
इंदौर निवासी हर्ष सिंह बुधवार रात को महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए परिवार के साथ पहुंचे थे। रात करीब 9:30 बजे मंदिर प्रशासक के सामने से लोगो की एंट्री बंद कर दी गई। इस दौरान यहाँ भीड़ लग गई। लेकिन कुछ लोगो को बारी-बारी से जाने दिया गया। यही भीड़ आगे जाकर निर्माल्य गेट पर रोक दी गई और यहाँ से भी कुछ विशेष लोगो को मंदिर में प्रवेश दे दिया गया। जिसके बाद कुछ लोगो ने इस पर आपत्ति ली। जिसके बाद विवाद बढ़ गया और मंदिर में प्रवेश करने को लेकर बुजुर्ग महिला श्रद्धालु और उनके परिवार के साथ आये परिवार के लोग और मंदिर के सुरक्षाकर्मी आपस में भीड़ गए। दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई।
मारपीट के वीडियो में महिला और एक पुरुष, सुरक्षाकर्मियों के साथ निर्माल्य गेट पर विवाद कर रहा है। इस बीच उनके ही साथ का एक श्रद्धालु आकर सुरक्षाकर्मियों से भीड़ जाता है। जिसके बाद मंदिर के सुरक्षाकर्मी भी श्रद्धालु पर टूट पड़ते है और उसके सतह मारपीट करने लगते है। हर्ष ने बताया की पूरा विवाद श्रद्धालुओं के प्रवेश को लेकर हुआ था। अब देखना होगा मंदिर समिति इस पर क्या कार्रवाई करती है।
[ad_2]
Source link

