Home मध्यप्रदेश A reward of Rs 10,000 has been announced for the arrest of...

A reward of Rs 10,000 has been announced for the arrest of absconding Pramod Singh, the name of the informer will be kept confidential | प्रमेन्द्र सिंह की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार इनाम घोषित: 18 साल से फरार है, बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा – shajapur (MP) News

37
0

[ad_1]

शाजापुर के वजीरपुरा धानमंडी शाजापुर निवासी फरार व वारंटी आरोपी प्रमेन्द्र सिंह पिता शिवसिंह राजपूत की गिरफ्तारी के लिए या उसे पकड़वाने में मदद करने पर एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने 10 हजार रूपए के नगद इनाम देने की घोषणा की है। सूचना देने वाले का नाम गोपनी

.

प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट की इन्दौर बैंच की आपराधिक अपील क्रमांक 401/97 में पारित निर्णय 21 फरवरी 2006 के अनुसार 28 मार्च 2006 से ही आरोपी प्रमेन्द्र सिंह के गिरफ्तारी वारंट तामीली के लिए भेजे जा रहे हैं।

हाईकोर्ट की खंड पीठ इन्दौर के उक्त निर्णय के अनुसार आरोपी प्रमेनद्र सिंह को धारा 302, 34 भादवि के अपराध में सजा भुगताया जाना है। आरोपी व वारंटी गिरफ्तारी से बचने के लिए निरंतर अपना ठिकाना बदलता रहता है। फरार और वारंटी प्रमेन्द्र सिंह की पतारसी व गिरफ्तारी के लिए जन सहयोग की आवश्यकता को देखते हुए एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने 10 हजार रूपए के नगद इनाम देने की घोषणा की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here