Home मध्यप्रदेश Shops of defaulters sealed in Raghogarh | राघौगढ़ में बकायदारों की दुकानें...

Shops of defaulters sealed in Raghogarh | राघौगढ़ में बकायदारों की दुकानें सील: नगरपालिका ने दो दिन में वसूला 24.70 लाख राजस्व; 17 दुकानें की गईं सील – Guna News

31
0

[ad_1]

कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राघौगढ़ आर अंजली के मार्गदर्शन में तहसीलदार एवं प्रभारी सीएमओ अनुराग जैन, नगर पालिका के समस्त अधिकारी/ कर्मचारियों के संयुक्त दल द्वारा नगरपालिका द्वारा निर्मित दुकानों के बकायादा

.

इसी क्रम में गिरधारी रोड़ स्थित नगरपालिका कॉम्प्लेक्स की 5 दुकानों में से 3 दुकानों, सब्जी मंडी स्थित 6 दुकान, हायर सेकेण्ड्री स्कूल कॉम्पलेक्स स्थित 2 दुकान, साडा कॉलोनी एलआईसी कॉम्प्लेक्स की 6 दुकान के शेष किराया न जमा करने पर सील की कार्यवाही की गई है। अवैध रूप से कब्जा की गई हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल कॉम्पलेक्स स्थित 8 दुकान, यातायात नगर कॉम्पलेक्स स्थित 9 दुकान, साडा कॉलोनी रोड स्थित 1 दुकान, विद्युत विभाग के पास कॉम्पलेक्स की 1 दुकान कब्जा हटाकर नगपालिका ‌द्वारा अधिगृहण में लिया गया।

नगरपालिका ‌द्वारा बकायादारों को सूचना पत्र जारी कर 3 दिवस का समय दिया गया था, जिसके पालन में बकायदारों द्वारा 27 मई तक राशि रूपये 17.5 लाख रुपए की राशि जमा कराई गई है। मंगलवार को सीलिंग कार्यवाही के दौरान राशि रुपये 7.64 लाख रुपए की राशि जमा कराई गई। दुकानदारों पर कुल बकाया राशि रूपये 81.32 लाख में से 24.70 लाख रुपए नगरपालिका की राजस्व वसूली की गई। नगरपालिका द्वारा आज रुठियाई स्थित नगरपालिका स्वामित्व के बकायदारों की दुकानों पर सीलिंग कार्यवाही की जायेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here