Home मध्यप्रदेश Rituals to make Modi PM for the third time | मोदी को...

Rituals to make Modi PM for the third time | मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए अनुष्ठान: श्री पिशाच मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में शमशान भूमि शोध संस्थान ने कराया , ढाई महीने से चल रही थी पूजा – Ujjain News

13
0

[ad_1]

उज्जैन के रामघाट स्थित श्री पिशाच मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार शाम को नरेंद्र मोदी को देश का तीसरी बार पीएम बनाने के लिए अभिषेक पूजन किया गया। बीजेपी की प्रचंड विजय हेतु शमशान भूमि शोध संस्थान उज्जैन द्वारा श्री पिशाच मुक्तेश्वर महादेव मंदिर,

.

उज्जैन के शिप्रा नदी किनारे रामघाट पर मंगलवार रात को धार्मिक आयोजन में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए 84 महादेव मंदिरों में से एक श्री पिशाच मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में फल मिष्ठान का भोग लगाकर पूजन अर्चन और एक भजन संध्या का आयोजन किया गया। पूजन करीब ढाई महीने से चल रहा था। राम नरेश शुक्ला ने बताया कि हम संस्था शमशान भूमि शोध संस्थान के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में शमशान बनवाने के कार्य में लगे है। इस हेतु साल 2020 में हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्व सुविधायुक्त शमशान बनाने के लिए सहयोग की अपील के लिए एक पत्र लिखा था जिस पर पीएम मोदी ने तत्काल मध्य प्रदेश के प्रमुख सचिव को पत्र भेज कर हमारी संस्था को मदद करने के लिए और शमशान बनाने के लिए भूमि आवंटन करने के लिए कहा था।

अब संस्था को 8.5 करोड़ का फंड जारी हुआ, जिसके तहत उज्जैन जिले के बड़नगर और खाचरोद तहसील के ग्रामीण इलाकों में 6 मॉडल शमशान बनाए जाएंगे। जिसमें बाउंड्री वाल,पार्किंग, शेड,वाटर कूलर,शिव मंदिर,शोक सभा के लिए हॉल सहित अन्य सुविधा मिलेगी। ये सब पीएम मोदी के कारण हो पाया है और हम चाहते है कि आने वाली 4 जून को काउंटिंग में पीएम मोदी तीसरी बार पीएम बने और देश के लिए सनातन धर्म और भारत राष्ट्र को समूचे विश्व में आगे बढ़ाने का कार्य कर स्वामी श्री विवेकानंदजी द्वितीय के रूप में धर्म, राष्ट्र कल्याण में अग्रणी रहे।

पीएम ऑफिस से जारी हुआ पत्र

पीएम ऑफिस से जारी हुआ पत्र

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here