[ad_1]
दमोह जिले की सीमा से जिला बदर किए गए तीन आरोपी जिले की सीमा में घूम रहे थे। जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उन तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने मंगलवार रात इन आरोपियों को अलग अलग स्थान से पकड़ा है।
.
पुलिस को मुखबिर से प्राप्त मिली थी, जिसके बाद दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देश पर सायबर सेल दमोह के सहयोग से टीम बनाकर जिलाबदर के आरोपियों की तलाश की गई।
इस दौरान पथरिया, हटा टीम ने पथरिया के उमराहो निवासी सीताराम पिता लक्ष्मण गौड़ 39, जेरठ निवासी भगवान सिंह उर्फ बड़े भाई लोधी पिता लाखन सिंह लोधी 42 और खेजरा खुर्द निवासी राजेश पिता काशीराम लोधी 30 को अलग अलग स्थानों से पकड़ा गया। जिनके खिलाफ क्रमशः 297/24, 298/24 और 254/24 का मामला दर्ज कर सभी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।


[ad_2]
Source link



