Home मध्यप्रदेश Jabalpur: Je Arrested For Taking Bribe Of Rs 10,000 – Amar Ujala...

Jabalpur: Je Arrested For Taking Bribe Of Rs 10,000 – Amar Ujala Hindi News Live

36
0

[ad_1]

Jabalpur: JE arrested for taking bribe of Rs 10,000

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने नरसिंहपुर में विद्युत विभाग में पदस्थ जूनियर इंजीनियर को दस हजार रुपये की रिश्वत देते हुए रंगे हाथ पकड़ा। लोकायुक्त ने आरोपी उपयंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू के अनुसार नरसिंहपुर निवासी किसान केदार पटेल के खेत में लगे दो विद्युत कनेक्शन की जांच करने के लिए जूनियर इंजीनियर नागेन्द्र सिंह अपने स्टाफ के साथ पहुंचे थे। जांच के बाद उन्होंने बिजली चोरी का केस बना दिया। इस केस को रफा दफा करने के लिए नागेन्द्र सिंह 20 हजार रुपये रिश्वत मांग रहे थे। इसकी शिकायत पीड़ित ने लोकायुक्त विभाग से की थी।

रिश्वत की पहली किस्त लेकर किसान बुधवार को नरसिंहपुर विद्युत मंडल कार्यालय पहुंचा था। जैसे ही जेई नागेन्द्र सिंह ने रिश्वत की रकम ली वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here