Home मध्यप्रदेश Indore home tutor raped | इंदौर होम ट्यूटर से शादी के नाम...

Indore home tutor raped | इंदौर होम ट्यूटर से शादी के नाम पर धोखा: धर्म छुपाकर दोस्ती फिर रेप किया, शादीशुदा होने के बात भी छिपाई, केस दर्ज – Indore News

13
0

[ad_1]

इंदौर की एक होम ट्यूटर ने रेप, धमकी और मारपीट का केस दर्ज कराया है। आरोपी ने दोस्ती की और खुद को कुंवारा बताया। उससे शादी का वादा किया और संबंध बनाता रहा। पीड़िता को जब पता चला कि वह शादीशुदा है और दूसरे धर्म का है तो आरोपी ने उससे मारपीट शुरू कर दी।

.

लसूड़िया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में रहने वाली 30 साल की होम ट्यूटर की शिकायत पर पुलिस ने अनीश नारोली पुत्र मरदीन निवासी कृष्णबाग कॉलोनी पर रेप व धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 2021 में हुई। कुछ समय बाद पति से तलाक हो गया।

हीरानगर में किराये से रहते हुए बच्चों को कोचिंग पढ़ाकर अपना घर चला रही थी। इसी दौरान एक कॉमन फ्रेंड के जरिए अनीश से मुलाकात हो गई। उसी के साथ अनीश भी पीड़िता के घर आने लगा। इस दौरान अनीश ने दोस्ती बढ़ाई और कहा कि वह मुझे पंसद करता है।

इसके बाद उसके रूम खाली करवा कर लसूड़िया इलाके में फ्लैट दिलवा दिया। उसने यहां भी आना-जाना शुरू कर दिया। इस दौरान शादी की बात करते हुए उसने संबंध बनाए और कहा कि वह जल्द ही अपनी लाइफ के बारे सोचेंगे।

इसके बाद एक दिन पता चला कि अनीश मुस्लिम है और पहले से शादीशुदा है। उसके बच्चे भी हैं। यह बात अनीश को बताई तो उसने शदी से इनकार कर दिया और पीड़िता की पिटाई कर दी। वह मारपीट करते हुए ऐसे ही संबंध बनाए रखने के लिये दबाव बनाता रहा। पीड़िता ने यह बात अपने परिचित को बताई ओर मामले में आरोपी पर केस दर्ज करा दिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here