Home मध्यप्रदेश Fire Broke Out In The Diagnostic Center In Front Of The District...

Fire Broke Out In The Diagnostic Center In Front Of The District Hospital – Amar Ujala Hindi News Live

16
0

[ad_1]

Fire broke out in the diagnostic center in front of the district hospital

जिला चिकित्सालय के सामने डायग्नोस्टिक सेंटर में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बीती रात मंदसौर शहर के जिला चिकित्सालय के सामने स्थित देव डायग्नोस्टिक सेंटर पर  अचानक आग लग गई। सूचना पर पुलिस व एमपीईबी की टीम मौके पर पहुंची और विद्युत लाइन बंद कर दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। मामले में देव डायग्नो के संचालक डॉ. देवीदास संगतानी ने कहा कि रात करीब एक बजे हमे सूचना मिली की हमारे संस्थान डायग्नोस्टिक सेंटर पर आग लग गई है। सूचना मिलते ही में व परिवार के चार पांच सदस्य तुरंत डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंचे।

यहां पुलिस और एमपीईबी की टीम पहले से मौजूद थी। हड़बड़ाहट में हम घर से चाभी लाना भूल गए थे, जिसके बाद ताला तोड़कर दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। आग बुझाने के बाद जब हमने अंदर जाकर देखा तो सिर्फ एंट्रेंस पर लगे सोफे में आग लगी थी, बाकी शॉट सर्किट जैसी कोई स्थिति नजर नहीं आई।

डॉक्टर संगतानी ने बताया कि हमारा कमलेश कुमार आसवानी से पारिवारिक विवाद चल रहा है। हमे आशंका है कि उन्होंने ने ही साजिश के तहत आग लगवाई है। हम सीसीटीवी कैमरे भी चेक कर रहे है। अगर उसमे कुछ नजर आता है तो उस अनुरूप कार्रवाई की जाएगी। हालाकि सेंटर के अंदर किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है, सभी मशीनरी सुरक्षित है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here