Home मध्यप्रदेश A Dumper Full Of Sand Caught Fire On The Four-lane Highway –...

A Dumper Full Of Sand Caught Fire On The Four-lane Highway – Amar Ujala Hindi News Live

32
0

[ad_1]

A dumper full of sand caught fire on the four-lane highway

फोरलेन हाईवे पर रेत से भरे डंपर में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जानकारी के मुताबिक डंपर क्रमांक MP07HB5727 (दस पहिया) करैरा तहसील की किसी रेत की खदान से रेत भरकर शिवपुरी की ओर आ रहा था। इसी दौरान सुरवाया थाना क्षेत्र भड़ाबाबड़ी के पास चलते डंपर में अचानक से आग भड़क गई। ड्राइवर ने डंपर को रोक जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। कुछ देर में डंपर आग की पूरी तरह से चपेट में आ गया।

सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

लोगों ने बताया है कि यहां तक की डंपर में दसों पहियों ने आग पकड़ ली थी। डंपर में भड़की आग की सूचना लगते ही सुरवाया थाना पुलिस मौके पर पहुचीं और ट्रैफिक को हाइवे की एक पट्टी से चालू कराया। इसके कुछ देर बाद फायरबिग्रेड भी मौके पर पहुंची। जहां दमकलकर्मियों ने आग पर जैसे तैसे काबू पाया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here