Home मध्यप्रदेश Theft in two houses in Doifodia | डोईफोड़िया में दो मकानों में...

Theft in two houses in Doifodia | डोईफोड़िया में दो मकानों में चोरी: ताले तोड़कर 3 लाख से अधिक का माल और नगदी लेकर फरार हुए चोर – Burhanpur (MP) News

16
0

[ad_1]

ग्राम डोईफोड़िया में अज्ञात बदमाशों ने दो मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। करीब 3 लाख से अधिक का माल और नगदी रुपए लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि एक माह के भीतर गांव में करीब 6 चोरी की वारदाते हो चुकी है। घटना सोमवार रात करीब 3 बजे की है।

.

पड़ोस के सभी लोग जाग गए घर में जाकर देखा तो पूरा सामान बिखरा हुआ था। बालकृष्ण ने अपने भाई को फोन लगाकर घटना की जानकारी दी। राजेंद्र श्राफ ने बताया घर में सोने के जेवरात, 40 हजार नगद रखे थे। 1 लाख 50 हजार रुपए की चोरी हो गई। राजेंद्र ने बताया कि सोमवार को ही में अपने लड़की के घर पुणे आया हूं। घर पर ताला लगाया था।

मुझे बुधवार को 25 हजार रुपये बैंक में किस्त भरना थी। कुछ रुपए घर में नगद रखे थे। महालक्ष्मी पूजा होती है जिसके सोने के आभूषण थे। पत्नी के सोने के जेवरात भी चोरी हो गए। दूसरे मकान में अनिल चौकसे के घर में भी चोरी हुई। परिवार बाहर गया था। चोर दरवाजे का कुंदा तोड़कर अंदर घुसे।

अलमारी में से सोने के जेवरात नगदी रुपए करीब 1 लाख 50 हजार रुपए लेकर भाग गए। खकनार टीआई विनय आर्य ने कहा सोमवार रात में दो मकान में चोरी हुई है। मकान मालिकों ने शिकायती आवेदन दिया है। हम जल्द ही घटना की जांच कर चोरों पता लगाएगे। पंचायत से बात की है सीसीटीवी कैमरे लगाने वाले हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here