Home मध्यप्रदेश ‘The Burning Car’ VIDEO in Jabalpur | जबलपुर में ‘द बर्निंग कार’...

‘The Burning Car’ VIDEO in Jabalpur | जबलपुर में ‘द बर्निंग कार’ VIDEO: कुछ ही देर में कार जलकर हुई खाक, डूडी गांव की घटना – Jabalpur News

28
0

[ad_1]

रिश्तेदारों को छोड़कर वापस अपने गांव आ रहें कृष्ण कुमार शर्मा की कार में अचानक ही भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग पूरी तरह से जलकर कृष्ण कुमार के सामने ही राख हो गई। हालांकि कार को जलते देख मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की पर नाकाम हु

.

जानकारी के मुताबिक पाटन थाना गुरु मोहल्ला में रहने वाले कृष्ण कुमार शर्मा के घर पर मंगलवार को सुहागले का कार्यक्रम था। जिसमें शामिल होने रिश्तेदार की महिलाएं जो कि मनकेडी गांव के पास रहती हैं। कृष्ण कुमार महिलाओं को अपनी ईको कार से छोड़ने के लिए गए थे। वापस लौटकर जब अकेले आ रहें थे, उसी दौरान ग्राम डूडी के पास जैसे ही उनकी कार पहुंची तो इंजन के पास से धुँआ निकलने लगा। कृष्ण कुमार ने कार रोकी और बाहर उतर आए, तभी अचानक ही कार ने भीषण आग पकड़ ली और धू-धूकर जलने लगी।

जिस समय कार में आग लगी थी, उस दौरान गांव में बिजली गुल थी। चारों तरफ अंधेरा था, सिर्फ आग में जल रहीं कार ही दिख रहीं थी। ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश की। थोड़ी देर बाद जब लाइट आई तो ग्रामीणों ने पाइप से कार तक पानी पहुंचाया पर तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। अच्छी बात यह हैं कि कार में उस समय आग नहीं लगी जब कृष्ण कुमार महिलाओं को छोड़ने जा रहें थे, नहीं तो बढ़ी घटना घट सकती थी। माना जा रहा हैं गैस किट से लीकेज के कारण यह हादसा हुआ हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here