Home मध्यप्रदेश Sagar Dr. Ambedkar Nursing College Declared Ineligible Cbi Inspection Only Examination Of...

Sagar Dr. Ambedkar Nursing College Declared Ineligible Cbi Inspection Only Examination Of Admitted Students – Amar Ujala Hindi News Live

17
0

[ad_1]

Sagar Dr. Ambedkar Nursing College declared ineligible CBI inspection only examination of admitted students

नर्सिंग कॉलेज अपात्र घोषित
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सागर में स्थित डॉ. अम्बेडकर नर्सिंग कॉलेज सीबीआई निरीक्षण के दौरान अपात्र पाया गया है। इसके कारण इस कॉलेज को तत्काल प्रभाव से माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के तहत बंद किया गया है। माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के तहत अम्बेडकर नर्सिंग कॉलेज को छात्र-छात्राओं की परीक्षाओं के लिए ही खोला जाएगा।

मध्यप्रदेश नर्सिंग रजिस्ट्रेशन काउंसिल के द्वारा प्राप्त पत्र के अनुसार, सीबीआई निरीक्षण में संस्था को अनफिट पाया गया था, जिसके चलते काउंसिल ने मान्यता समाप्त कर दी। परंतु माननीय हाईकोर्ट मध्यप्रदेश के द्वारा पत्र के संदर्भ में निर्णय दिया गया कि सभी अनसुटेबल कॉलेज के छात्रों जिन्होंने पूर्व में प्रवेश लिया हुआ है, उनको भी परीक्षा देने की अनुमति प्रदान की गई है।

अतः उक्त संस्था में जिन छात्रों ने पूर्व में प्रवेश लिया हुआ है, केवल वे ही छात्र परीक्षा दे रहे हैं तथा सिर्फ प्रशासनिक कार्य एवं परीक्षा तैयारी संबंधित कार्य के लिए ही केवल कार्यालय खोला जाता है। अन्य कोई गतिविधि या कोई भी एडमिशन/प्रवेश का कार्य पूर्णतः बंद है। मध्यप्रदेश नर्सिंग कौंसिल के मान्यता निरस्तीकरण आदेश के बाद संस्था ने किसी भी नए छात्र-छात्राओं का प्रवेश नहीं लिया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here