Home मध्यप्रदेश Power wire broken and falling from pole | पोल से टूटकर गिरा...

Power wire broken and falling from pole | पोल से टूटकर गिरा बिजली तार: एक घंटे तक उठती रहीं चिंगारी, सूचना के बाद जागी बिजली कंपनी – Shivpuri News

37
0

[ad_1]

शिवपुरी जिले अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव में बिजली का तार खंबे से टूट कर सड़क किनारे गिर गया। इसके बाद जमीन पर पड़े तार में करीब एक घंटे तक चिंगारियां उठती रहीं। गनीमत रही रहवासियों ने बिजली तार में उठ रही चिंगारी को देख लिया। जिसकी सूचना बिजली व

.

जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार की सुबह 9 से 10 बजे के बीच सिरसौद गांव के रामराजा मंदिर के पास सिरसौद-पिछोर मार्ग पर 11 केवीए बिजली लाइन का एक तार एक खंबे से टूटकर जमीन पर गिर गया था। जमीन पर पानी फैले होने की बजह से बिजली के तार में कई जगह चिंगारी उठने लगी थी। जमीन पर पानी फैले होने की बजह से कई मीटर करंट भी फेल गया था।

इस बीच मार्ग से कई वाहन और ग्रामीण भी गुजर रहे थे। इनमें से सिरसौद गांव के रहने वाले एक जागरूक युवक ने इसकी सूचना तत्काल बिजली विभाग को देकर बिजली की सप्लाई को बंद करा दिया था।

करीब एक घंटे तक टूटे तार में चिंगारियां उठती रही थी साथ ही जमीन करंट भी फैला रहा। गनीमत रही इस बीच कोई भी इंसान या फिर मवेशी करंट की चपेट में नहीं आया जिससे घटना घटित होने से बच गई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here