[ad_1]
रायसेन में पुलिस और प्रशासन ने सभी धर्म गुरुओं वगणमान्य नागरिकों की बैठक ली। पुलिस कंट्रोल रुम में मंगलवार शाम 5:30 बजे आयोजित बैठक में पुलिस अधिकारियों ने लाउडस्पीकर व डीजे के प्रयोग के संबंध में प्रदेश शासन के आदेश से अवगत कराया।
.
एसडीओपी प्रतिभा शर्मा के नेतृत्व में शहर के सभी धर्म गुरुओं की बैठक रखी गई थी बैठक में सभी धर्म गुरुओं को शासन के निर्देशों से अवगत कराया। प्रदेश शासन के 13 दिसंबर 2023 को जारी आदेश के माध्यम से धार्मिक स्थलों एवं अन्य स्थानों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउड स्पीकर, डीजे) के अनियंत्रित व नियम विरुद्ध प्रयोग करने पर आवश्य कारवाई के निर्देशों के बारे में बताया।
लाउड स्पीकर एवं डीजे के प्रयोग के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान थाना कोतवाली प्रभारी संदीप चौरसिया नायक तहसीलदार समेत शहर के सभी धर्मो के धर्म गुरु उपस्थित रहे।
बता दे कि शुक्रवार को भोपाल में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कानून व्यवस्था की बैठक ली थी। बैठक में उन्होंने कहा था कि खुले में मांस की बिक्री रोकने और लाउडस्पीकर-डीजे पर नियंत्रण का अभियान फिर चलाया जाए। सीएम के एक्शन में आने के बाद रायसेन में पुलिस व प्रशासन भी मुस्तैद है। एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि आज पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक आयोजित की गई। जिसमें शहर के सभी धर्म गुरुओं सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सभी को शासन के आदेश से अवगत करा दिया गया है साथ ही जो भी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर लगे हैं या उन्हें बजाने के संबंध में एसडीएम कार्यालय से परमिशन लेना अनिवार्य है। सभी लोगों ने सहयोग प्रदान किया है।




[ad_2]
Source link

