[ad_1]

इंदौर के जिला कोर्ट में मारपीट का मामला सामने आया है। यहां एक युवती ओर महिला में विवाद हो गया। यहां वकीलो को बीच बचाव करने उतरना पड़ा। कोर्ट सुरक्षा में लगी पुलिस को वकील बुलाते रहे। लेकिन झगड़े होने तक कोई नही पहुंचा।
.
एमजी रोड़ इलाके में जिला न्यायलय में मंगलवार दोपहर एक नाबालिक की शादी कराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। जिसमें एक युवती ओर महिला आपस में गुत्मगुथा हो गई। यहां काफी देर तक हंगामा चलता रहा। मौके पर मौजूद वकीलो ने उन्हें अलग किया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस दोनो पक्षों को एमजी रोड़ थाने लेकर पहुंची है।
[ad_2]
Source link

