Home मध्यप्रदेश Accident occurred during pipe line digging | पाइप लाइन खुदाई के समय...

Accident occurred during pipe line digging | पाइप लाइन खुदाई के समय हुआ हादसा: मशीन ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर ही मौत – Satna News

42
0

[ad_1]

सतना के धारकुंडी थाना क्षेत्र में पानी की पाइप लाइन के लिए खुदाई कर रही मशीन एक युवक का काल बन गई। मशीन से कुचल जाने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

.

हासिल जानकारी के मुताबिक, धारकुंडी थाना क्षेत्र के कारीगोही गांव में सोमवार की रात लगभग 9 बजे हुए हादसे में पोकलेन मशीन से कुचल जाने के कारण गोलू गौतम पिता बारेलाल (18) निवासी कारीगोही की मौत हो गई।

बताया जाता है कि गांवों में इन दिनों पानी सप्लाई की पाइप लाइन डालने के लिए केईसी कंपनी खोदाई का काम कर रही है। सोमवार की रात भी मशीन काम पर लगी हुई थी। उसी वक्त गोलू बस स्टैंड से बाइक पर सवार हो कर अपने घर जा रहा था।

रास्ते में उसकी बाइक पोकलेन मशीन से टकरा गई और गोलू मशीन की चेन में फंस गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी खबर ग्रामीणों तक पहुंची तो रात में गांव में हंगामा खड़ा हो गया। सूचना पर धारकुंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि केईसी कंपनी खुदाई के नाम पर मनमानी कर रही है। सड़कों को बेतरतीब ढंग से खोद कर फेंक दिया गया है। सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किये जाते हैं। जिस मशीन से हादसा हुआ,उसमे न तो लाइट थी और न ही रिफ्लेक्टर लगा था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here