[ad_1]
रायसेन के सागर रोड पठारी कुदवई के पास सोमवार सुबह फिर बाघ नजर आया। ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
.
ग्रामीणों ने बताया कि बाघ कुदवई के जंगल की ओर से रोड क्रॉस कर पठारी के जंगल में गया है। रोड के पास ही एक गड्ढे में भरे पानी में गर्मी से निजात पाने के लिए कुछ देर बाघ पानी में ही बैठा रहा।
रायसेन शहर के आसपास इन दिनों बाघ और तेंदुआ का मूवमेंट बना हुआ है। वहीं, बाघ की सर्चिंग में वन विभाग के अधिकारी और वन कर्मचारी लगे हुए हैं।
सोमवार को भी वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची। बाघ के द्वारा कुछ दिनों पहले ही एक ग्रामीण का शिकार किया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। तेंदुए के द्वारा भी ग्रामीण पर हमला किया जा चुका है।



[ad_2]
Source link



