[ad_1]
नौतपा शुरू होने के साथ ही जिले में भीषण गर्मी का दौर जारी है। सोमवार को भी सूर्य ने सुबह से अपना रौद्र रूप दिखाया। आग उगलती सूरज की तेज किरणों के चलते दिनभर भीषण गर्मी रही।भीषण गर्मी के चलते इंसानों के साथ ही बिजली उपकरण भी हांफ उठे हैं।ऐसे गर्म मौसम
.
इस कारण बिजली ट्रांसफॉर्मर का काम और बढ़ जाता है। विद्युत वितरण कंपनी के महाप्रबंधक अनूप सक्सेना ने बताया कि भीषण गर्मी में बिजली का लोड बढ़ने के कारण ट्रांसफॉर्मर गरम होकर बार-बार ट्रिप मारने लगते है।जिससे बिजली सप्लाई प्रभावित होती है। इसी परेशानी से बचने के लिए बिजली विभाग ने जिले के बारह सब स्टेशनों पर ट्रांसफार्मर पर कुलर लगा दिये हैं,ताकि ट्रांसफार्मर में कूलर की ठंडी हवा से ट्रेम्प्रचर कम हो सके और उपभोक्ता और बिजली कर्मचारियों को बार-बार परेशान नहीं होना पड़े।
ट्रांसफॉर्मर में लग सकती है आग
बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिजली की सप्लाई के दौरान इस भीषण गर्मी में ट्रांसफार्मर का तापमान 85 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जा पहुंचा है।अगर इस स्थिति को कंट्रोल नहीं किया गया तो ट्रांसफार्मर में आग लग सकती है।
जिससे आसपास की बिजली गुल हो जाएगी और सरकार को भी बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ जाएगा। यही वजह है कि हरदा जिले के अंतर्गत बिजली विभाग ने जिले में बारह सब बिजली स्टेशन पर मौजूद ट्रांसफार्मर को ठंडा करने के लिए कूलर लगाकर उनका तापमान कम करने की कोशिश की जा रही है।

[ad_2]
Source link



