Home मध्यप्रदेश Demand for hanging the accused of raping tribal girl students | आदिवासी...

Demand for hanging the accused of raping tribal girl students | आदिवासी छात्राओं से रेप के आरोपियों को फांसी की मांग: जयस ने नायब तहसीलदार को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, 50-50 लाख मुआवजा की भी मांग की – Dhar News

41
0

[ad_1]

मप्र के सीधी जिले में आदिवासी छात्राओं से दुष्कर्म करने वाले मैजिक वॉइस ऐप गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम का एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को जय आदिवासी युवा शक्ति द्वारा सोमवार को सौंपा गया।

.

शहर के त्रिमूर्ति चौराहे पर स्थित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा सामने सभी जयस साथी उपस्थित हुए रहे। तहसील अध्यक्ष राज वसुनिया ने बताया कि सीधी जिले में मैजिक वाइस ऐप गैंग की तरफ से 7 से ज्यादा आदिवासी छात्राओं को गुमराह कर रेप किया है।

जिसमें कॉलेज टीचर बनकर मैजिक वाईस ऐप के जरिए महिला की आवाज में बात कर छात्राओं से छात्रवृत्ति के लिए दस्तावेज मंगवाने के बहाने सुनसान जगह बुलाकर अपहरण करते हुए दुष्कर्म किया गया है। इस घटना ने शासन-प्रशासन को चुनौती देने के साथ प्रदेश की बेटियों के आत्म स्वाभिमान और शिक्षा के प्रति समर्पण को कुचलकर समाज को कलंकित किया है।

इन घटनाओं में आदिवासी लड़कियों को ही निशाना बनाया गया हैं, जो आदिवासियों के खिलाफ प्रदेश में हो रहे अत्याचारों का जीवंत प्रमाण है। साथ ही इस घटना में संलिप्त वाइस मैजिक के दरिंदों तक छात्राओं के मोबाइल नंबर और छात्रवृत्ति के लिए योग्यता और उनके फॉर्म में डाटा में कमी की जानकारी कैसे पहुंची ये संदेह हो रहा है।

इस वजह से पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाकर 30 दिवस के अंदर दोषियों को फांसी दी जाए। साथ ही पीडित परिवार को 50-50 लाख का मुआवजा व पुलिस की सुरक्षा दी जाए। अध्यक्ष राज वसुनिया के अनुसार छात्रवृत्ति की प्रक्रिया को सरल किया जाए। जिससे पूरा काम संस्थागत ही हो।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here