Home मध्यप्रदेश After a year, railways started water vending machines again | गर्मी में...

After a year, railways started water vending machines again | गर्मी में रेल यात्रियों को मिलेगी सुविधा: साल भर बाद रेलवे ने दोबारा शुरू की वॉटर वेंडिंग मशीनें, सस्ते दामों में मिल रहा आरओ वॉटर – Bhopal News

11
0

[ad_1]

भोपाल रेल मंडल 2 स्टेशनों पर अब लाखों यात्रियों के लिए सस्ते ठंडे पानी की व्यवस्था शुरू की है। इसमें भोपाल और इटारसी पर रेलवे ने वॉटर वेंडिंग मशीनों की सुविधा को दोबारा शुरू कर दिया है। इससे पहले ठंडे पानी के लिए केवल पैक बॉटल की सुविधा उपलब्ध थी। इस

.

बता दें, भोपाल स्टेशन पर 12 वॉटर वेंडिंग मशीनों को दोबारा शुरू किया गया है। इसमें 9 अभी शुरू हो चुकी हैं जल्द 3 अन्य शुरू की जाएंगी।

साल भर पहले हुई थी बंद
भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों के अनुसार मंडल के 8 स्टेशनों पर 43 मशीनों को रेलवे ने साल भर पहले बंद किया था। इसमें भोपाल स्टेशन पर 11, इटारसी स्टेशन पर 15, विदिशा स्टेशन पर 2 , हरदा स्टेशन पर 2, बीना स्टेशन पर 8, स्टेशन पर 2, गुना स्टेशन पर 2 और गंज बासौदा पर 1 मशीन लगी थी। इसमें इसमें ऑटोमैटिक एवं मैनुअल दोनों तरह की मशीनें शामिल हैं। जानकारी के अनुसार मशीनों का टेंडर खत्म हो गया था, जिसके चलते इन्हें अब हटाया गया था।

भोपाल स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 1 पर शुरू हुई सुविधा।

भोपाल स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 1 पर शुरू हुई सुविधा।

जल्द ही अन्य स्टेशनों पर होगी सुविधा
वॉटर वेंडिंग मशीनों का टेंडर आईआरसीटीसी द्वारा किया गया था। प्रति मशीन की कीमत 2 लाख रुपए से अधिक है। इसके अलावा रेलवे की माने तो इन्हें भोपाल स्टेशन पर करीब महीने भर पहले शुरू किया गया है। इससे हजारों यात्रियों को पानी की सुविधा तो मिली है साथ ही लोग कम दाम में ठंडे पानी भी ले पा रहे हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार जल्द ही मंडल के अन्य स्टेशन जैसे, बीना, गुना, विदिशा, औबेदुल्लागंज आदि पर भी मशीनों का संचालन किया जाएगा।

यह है रेट लिस्ट

मात्रा रेट विथआउट कंटेनर (रुपए) रेट विथ कंटेनर (रुपए)
300 एमएल 2 3
500 एमएल 3 5
1 लीटर 5 8
2 लीटर 8 12
5 लीटर 20 25

भोपाल स्टेशन किस प्लेटफॉर्म पर कितनी मशीनें

  • प्लेटफॉर्म 1 पर 3 मशीनें
  • प्लेटफॉर्म 2 पर 2 मशीने
  • प्लेटफॉर्म 3 पर 1 मशीनें
  • प्लेटफॉर्म 4 पर 1 मशीनें
  • प्लेटफॉर्म 5 पर 1 मशीन
  • प्लेटफार्म 6 पर 1 मशीन
भोपाल स्टेशन।

भोपाल स्टेशन।

रेलवे ने कहा…
तेज गर्मियों के चलते रेलवे द्वारा हाल ही में वॉटर वेंडिंग मशीन की सुविधा शुरू की है, इसमें यात्री को कम दामों में ठंडा पानी उपलब्ध होता है। इससे हजारों यात्रियों को सुविधा हुई है। अभी यह सुविधा भोपाल और इटारसी में शुरू की गई है आगे जल्द ही मंडल के अन्य स्टेशनों पर भी सुविधा शुरू की जाएगी।
नवल अग्रवाल, प्रवक्ता भोपाल रेल मंडल

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here