Home मध्यप्रदेश The nursing student had slit her own throat | नर्सिंग छात्रा ने...

The nursing student had slit her own throat | नर्सिंग छात्रा ने खुद काटा था गला: पुलिस जांच में हुआ खुलासा: युवक व युवती के बीच थे प्रेम संबंध – Dhar News

16
0

[ad_1]

धार में नर्सिंग की छात्रा ने स्वयं का गला काट लिया था, इस मामले में कोतवाली पुलिस टीम की जांच पूरी हो चुकी है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि युवती व युवक के बीच में प्रेम-संबंध थे, युवक की शादी के बाद युवती की सगाई की बात चल रही थी। इसी बात से

.

प्रेम-संबंधों को छुपाने के लिए युवक व युवती ने सभी को गलत जानकारी दी व कॉलेज प्रबंधन पर भी झूठे आरोप लगाए थे, इधर पुलिस को असत्य बयान देकर गुमराह करने को लेकर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अदम चैक पंजीबध्द किया है। यह था मामला दरअसल कोतवाली पुलिस को जिला अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई थी। एक युवती कमला पिता लक्ष्मण (21) साल निवासी जोलाना थाना सरदारपुर ने 17 मई को दोपहर के समय स्वयं का गला काट लिया है।

18 मई को पुलिस टीम मौके पर पहुंची व युवती के धारा 161 दंड प्रक्रिया के तहत कथन लिए गए, युवती ने बताया कि शहर के ज्ञान स्कूल ऑफी नर्सिंग कॉलेज में सेकंड ईयर की पढाई कर रही हॅू। कॉलेज की टीचर शिवानी मेडल द्वारा मूल दस्तावेज देने के एवज में 3 लाख रुपए मांगे जा रहे हैं। इसी कारण युवती ने डीआरपी लाइन के गेट पर गला काट लिया था। आदिवासी युवती के गले काटने की सूचना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने प्रकरण की विवेचना के लिए एक टीम गठित की।

जिसमें कॉलेज की मैडम के बयान दर्ज किए गए, टीचर शिवानी ने पुलिस को बताया कि एक्सीडेंट होने से 15 मई से ही अस्पताल में भर्ती है। जबकि युवती ने घटना वाले दिन भी कॉलेज जाने की बात बताई थी।रुम पर ब्लैड से काटा गलापूरे मामले की विस्तृत जानकारी सीएसपी रविंद्र वास्कले ने पुलिस कंटोल रुम पर रविवार शाम के समय दी। पत्र परिषद को संबोधित करते हुए सीएसपी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, साक्ष्यों के आधार पर पुलिस शिव विहार कॉलोनी पहुंची। यहां पर किराए का रुम लेकर रहने वाले एक युवक से पूछताछ शुरु की गई। तो सच सामने आया।

इस रुम पर युवती के साथ विनोद पिता विजय ईमलीयार (25) साल मौजूद था, युवती विनोद के साथ ही यहां पर आई। रुम पर युवक व युवती दोनों बातचीत कर रहे थे, इसी बीच युवती ने गला ब्लैड से काट लिया था। पुलिस के अनुसार कमला व विनोद एक दूसरे को पसंद करते थे। दोनों के बीच में प्रेम संबंध थे। हालांकि, रिश्तेदारी में होने के कारण दोनों शादी नहीं कर सकते थे। करीब एक माह पूर्व विनोद ने शादी कर ली थी, युवती के परिवार वाले भी सगाई की बात कर रहे थे, इसी बात से आहत होकर युवती ने स्वयं का गला काट लिया था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here