[ad_1]
आपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने कंजर डेरों पर बीती रात दबिश दी। 400 अधिकारी -कर्मचारी की 8 टीमें एक साथ कार्रवाई करने पहुंची। इस दौरान अवैध शराब निर्माण सहित सभी अवैध ठिकानों को ध्वस्त किया गया। डेरों पर दबिश के दौरान 3 एडिशनल एसपी, 8 डीएसपी एवं 20 थान
.
पुलिस ने 5 दो पहिया वाहन, 351 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं स्थाई वारंटी बदमाशों को पकड़ा गया एवं कंजर समुदाय के कुल 50 घरों को चेक किया गया। कार्रवाई के दौरान 351 लीटर अवैध कच्ची शराब, 5 दो पहिया वाहन जब्त किए गए। पकड़े गए आरोपी मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश सहित आसपास के पड़ोसी राज्यों में हाईवे डकैती एवं लूट की वारदातों को अंजाम देते थे । इनके विरूद्व अनेक स्थाई और गिरफ्तारी वारंट लंबित है।
कार्रवाई के समय इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
1-अनिल उर्फ महेश पिता कैलाश सिसौदिया (40) साल निवासी ग्राम ओढ थाना सोनकच्छ देवास।
2. गौरव पिता महेश सिसौदिया (20) साल निवासी ओढ थाना सोनकच्छ देवास।
3. राज पिता राजेश निवासी टोंककला थाना टोंकखुर्द देवास।
4. राजेश उर्फ खन्ना पिता अजयसिंह (35) साल निवासी टोंककला थाना टोंकखुर्द देवास।
5. चिकु उर्फ जागरण पिता विजयसिंह (32) साल निवासी टोंककला थाना टोंकखुर्द देवास।
6. जतिन पिता ओमप्रकाश हाडा निवासी टोंककला थाना टोंकखुर्द देवास।
7. जितेन्द्र पिता चौहानिया निवासी सामगी थाना टोंकखुर्द देवास को गिरफ्तार किया गया।

[ad_2]
Source link

