[ad_1]

भोपाल में रुस्तमजी आवासीय परिसर व तीन मंजिला पुलिस लाइन में खड़े एक दर्जन चारपहिया वाहनों में तोडफ़ोड़ करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। केस के चार आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कॉलोनी
.
पुलिस के मुताबिक पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मी के लड़के के कॉलेज के दोस्त व बाहर के लोग कॉलोनी में आते हैं और देर रात कॉलोनी में ही रुकते हैं। आपस में लड़ाई-झगड़ा करते हैं। इनके मां-बाप को बोलो तो बाहर के लोग आकर हंगामा मचाते हैं। तीन दिन पहले कॉलोनी वासियों ने बाहरी लडक़ों को भगा दिया था। इसी का बदला लेने की नीयत से वाहनों में तोड़फोड़ की गई होगी।
जांच में यह सामने आया
पुलिस को जानकारी हासिल करने पर पता चला कि पुलिस आवासीय परिसर में तीन मंजिला पुलिस लाइन में विगत 24 मई की रात करीब दस बजे करण शर्मा से मिलने के लिए रोहित निवासी शंकराचार्य नगर आया था। इसके बाद अभिषेक सिंह राजपूत निवासी रूस्तम जी परिसर, रितिक निवासी ईदगाह हिल्स यहां तीन मंजिल पुलिस लाइन में कप्तान मैकेनिक की दुकान पर इकट्ठा हुए। रात करीब दो बजे माज निवासी जिंसी चौराहा, सजुल निवासी ईदगाह हिल्स व निहाल निवासी गौतम नगर आए और कहा कि रूस्तम जी परिसर से भगाने वालों को सबक सिखाते हुए तीन मंजिल तक आएंगे।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई थी घटना
जानकारी के आधार सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी आधार पर तस्दीक होने के बाद चार आरोपियों रोहित सिंह सिसोदिया (24) निवासी शंकराचार्य नगर बजरिया, रितिक धनवारे (24) निवासी ईदगाह हिल्स पुलिस लाइन शाहजहांबाद, करण शर्मा पुत्र महेश शर्मा (22) निवासी तीन मंजिल पुलिस लाइन जहांगीराबाद व अभिषेक राजपूत पुत्र गोविंद सिंह राजपूत (25) निवासी रूस्तम जी आवासीय परिसर को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कार से रकम भी चोरी की थी
पुलिस के मुताबिक रुस्तमजी आवासीय परिसर में रहने वाले सेल्विन अब्राहम ने थाने आकर बताया कि वह एमबीए का छात्र है। पिता 23वीं बटालियन पदस्थ हैं। पिता के नाम सरकारी मकान मिला हुआ है। मेरी मां मीना बिनोई ने मुझे उपहार स्वरूप एक कार आई-20 दिलाई थी। मेरी गाड़ी को मैंने रूस्तम जी परिसर में खड़ा किया था। गाड़ी के कांच फूटने के बाद चैक किया तो उसमें रखे दस्तावेज व पांच हजार रुपए नगद नहीं मिले।
[ad_2]
Source link

