Home मध्यप्रदेश District banned accused arrested from Chipon village | छिपोन गांव से जिला...

District banned accused arrested from Chipon village | छिपोन गांव से जिला बदर आरोपी गिरफ्तार: मजना चौकी पुलिस ने सह आरोपी को भी पकड़ा, अवैध कट्टा और कारतूस बरामद – Tikamgarh News

35
0

[ad_1]

जिले की मजना चौकी पुलिस ने रविवार को जिला बदर आरोपी और उसके सहयोगी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को छिपोन गांव के पास बनी तलैया से पकड़ा गया है। आरोपियों के कब्जे से एक 315 बोर देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

.

मजना चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रामसेवक झा ने बताया कि मुखबिर से जिला बदर आरोपी के अपने गांव के आसपास घूमने की सूचना मिली थी। एसपी रोहित काशवानी के निर्देश पर देहात थाना प्रभारी रवि गुप्ता के निर्देशन में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई।

रविवार को जिला बदर आरोपी 44 वर्षीय मनोहर लोधी निवासी रायपुर और उसके सहयोगी 37 वर्षीय राकेश यादव निवासी पनयारा खेरा को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। मनोहर लोधी के कब्जे से एक 315 बोर देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ बल्देवगढ़ थाने में धारा 341, 327, 323, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज था।

उन्होंने बताया कि आपराधिक प्रवृत्ति के चलते कलेक्टर ने मनोहर लोधी को जिला बदर किया था। बावजूद इसके वह अपने गांव और आसपास के क्षेत्र में छिप कर रह रहा था। आज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी में प्रधान आरक्षक साइबर सेल रहमान खान, संदीप यादव, तेजराम अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here