Home मध्यप्रदेश Bhopal: Locks Of 3 Houses Broken In Danish Hills View Colony, Masked...

Bhopal: Locks Of 3 Houses Broken In Danish Hills View Colony, Masked Men Entered Shiva Spring Woods – Amar Ujala Hindi News Live

37
0

[ad_1]

Bhopal: Locks of 3 houses broken in Danish Hills View Colony, masked men entered Shiva Spring Woods

अपराध (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजधानी भोपाल में शहर के बाहरी क्षेत्रों में स्थिति प्रतिष्ठित कॉलोनियों में चोरी की बड़ी वारदातें हो रही हैं। दो दिन में मिसरोद और कोलार थाना क्षेत्र में दो बड़ी कॉलोनियों में नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोलकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। मिसरोद थाना क्षेत्र की शिवा विस्प्रिंग वुड्स कॉलोनी में दो और कोलार थाना क्षेत्र के दानिश हिल्स व्यू कॉलोनी में तीन मकानों के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया गया है। अब दोनों थाने की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। 

कोलार थाना पुलिस के अनुसार दानिश हिल्स व्यू कवर्ड कॉलोनी की रहने वालीं सीमा राठौर उसी कॉलोनी में रहने वाले एक परिचित के बच्चे के जन्मदिन में शामिल होने उनके घर चली गई थीं। इसी बीच बदमाशों ने उनके घर धावा बोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। एक बदमाश नकाब पहने हुए था, लेकिन ऊपर कोई कपड़ा नहीं था, नीचे सिर्फ जींस पहने हुए फुटेज में दिख रहा है। सीमा के पति मुंबई में एक ऑयल रिफायनरी कंपनी में कार्य करते हैं। रविवार सुबह जब सीमा अपने घर पहुंचीं तब चोरी का पता चला। इसी कॉलोनी में रहने वाले अविनाश राय के घर भी बीती रात बदमाश घुसे थे और सोने-चांदी के जेवर, नकदी ले गए हैं। इसी कॉलोनी में रहने वाले विकास खंडेलवाल के मकान में भी नकाबपोश बदमाश घुसे थे, लेकिन कोई सामान नहीं ले जा सके।

बाउंड्री फांदकर घुसे थे बदमाश

इधर मिसरोद थाना क्षेत्र के सलैया में स्थित शिवा विस्प्रिंग वुड्स कॉलोनी में एक दिन पहले पीछे की तरफ की बाउंड्री फांदकर तीन नकाबपोश बदमाश घुसे थे। कुछ लोगों ने बदमाशों को कॉलोनी से बाहर भागते हुए देखा था। सुबह लोगों ने चर्चा की, लेकिन किसी के घर चोरी का पता नहीं चला। दोपहर में  संजीव शर्मा और एक अन्य व्यक्ति के अलग-अलग फ्लैट के ताले टूटे मिले और लाखों का सामान चोरी हो गया। मिसरोद पुलिस अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच कर रहे है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here