Home मध्यप्रदेश Three arrested with ganja worth Rs 1.40 lakh in Bhopal | भोपाल...

Three arrested with ganja worth Rs 1.40 lakh in Bhopal | भोपाल में 1.40 लाख रुपए के गांजा सहित तीन गिरफ्तार: उड़ीसा से तस्करी कर लाया जाता था गांजा, फुटकर कारोबारियों को बेचते थे मादक पदार्थ – Bhopal News

16
0

[ad_1]

भोपाल के स्टेशन बजरिया में स्थित कोच फैक्ट्री के जंगलों से क्राइम ब्रांच की टीम ने तीन युवकों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास मौजूद तीन बैग की तलाशी में करीब सात किलो गांजा मिला है।

.

पूछताछ में आरोपियों ने उड़ीसा से गांजा लाकर भोपाल के फुटकर कारोबारियों को खपाने की बात स्वीकार की है। जब्त गांजे की कीमत 1.40 लाख रुपए बताई जा रही है। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

आरोपी तारण सिंह राजपूत।

आरोपी तारण सिंह राजपूत।

एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि तीन युवक कोच फैक्ट्री स्टेशन बजरिया इलाके में संदिग्ध हालत में घूम रहे हैं। तीनों के पास तीन बैग और हाथों में प्लास्टिक के थैले हैं। इन थैलों में गांजे की तरह दुर्गंध आ रही है।

सूचना के बाद तत्काल टीम को रवाना किया गया। घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के बैग और झोलों की तलाशी में 14 पैकेट बरामद किए गए। जिसमें गांजा भरा हुआ था। यह गांजा करीब सात किलो है। जिसकी कीमत 1.40 लाख रुपए बताई जा रही है।

आरोपी नारायण मालवीय।

आरोपी नारायण मालवीय।

जानिए कौन हैं गाजा तस्कर

  1. आरोपी नारायण मालवी पुत्र अमर सिंह मालवीय (50) छोला रोड विशाल शादी हाल के पीछे रहने वाला है। वह पढ़ा लिखा नहीं है और महंगे शौक पूरे करने के लिए तस्करी का काम करता है। दिखावे के लिए देहाड़ी मजदूरी का काम करता है।
  2. आरोपी सुरेंद्र पिता रामरतन रैकवार (27) इब्राहीमगंज का रहने वाला है। वह नौवीं कक्षा तक पढ़ा है और मजदूरी करता है। महंगी बाइक से घूमने और शराब की लत को पूरा करने के लिए गांजा तस्करी का काम करता था।
  3. तारण सिंह राजपूत पुत्र बद्रीलाल राजपूत (32) बालपुर सूखीसेवनिया का रहने वाला है और मजदूरी का काम करता है। तीनों ने पुलिस ने बताया कि ट्रेन के रास्ते गांजे को भोपाल लाते और फुटकर कारोबारियों को बेचने का काम करते हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here