Home मध्यप्रदेश Tanker-bus collide on highway, 10 passengers injured | हाइवे पर टैंकर-बस भिड़े,...

Tanker-bus collide on highway, 10 passengers injured | हाइवे पर टैंकर-बस भिड़े, 10 यात्री घायल: डबरा से आ रहा था इंडियन ऑइल का टैंकर, भिंड से आई बस, बरैठा पर टकराए – Gwalior News

40
0

[ad_1]

बस की टक्कर के बाद ऑइल के टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया और चालक, क्लीनर फंसकर घायल हो गए हैं।

ग्वालियर बायपास पर बरैठा टोल के नजदीक एक इंडियन ऑइल का टैंकर और यात्री बस में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई है। घटना शनिवार शाम 4 बजे बरैठा मोड़ की है। ऑइल का टैंकर डबरा की ओर से आ रहा था, जबकि बस भिंड से आ रही थी। मोड़ पर अनियंत्रित होकर दोनों टकरा गए। टै

.

घटना के बाद सड़क पर ऑइल फैल गया था। जिससे वाहन भी फिसल रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया है। फिलहाल पता नहीं चल सका है कि घायल कहां के रहने वाले हैं।

हादसे के बाद हाइवे पर लगा जाम, टैंकर से रिस रहा था ऑइल

हादसे के बाद हाइवे पर लगा जाम, टैंकर से रिस रहा था ऑइल

ग्वालियर के महाराजपुरा इलाके में शनिवार शाम को भीषण हादसा हुआ है। डबरा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे इंडियल ऑइल के टैंकर और भिंड की तरह से आ रही बस में जोरदार टक्कर हुई है। टक्कर इतनी तेज थी कि टैंकर और बस दोनों के आगे का हिस्सा लगभग खत्म हो गया है। टैंकर में चालक और क्लीनर बुरी तरह जख्मी हुए हैं, जबकि बस में आगे ड्राइवर सीट के पास और फ्रंट की सीट पर सवार कुछ लोग हादसे की चपेट में आकर घायल हुए हैं। बस और टैंकर मिलाकर कुल आठ से दस लोग घायल हुए हैं। इनमें टैंकर चालक व क्लीनर सहित चार की हालत नाजुक है। घटना की सूचना मिलते ही महाराजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले घायलों को बस और टैंकर से निकालकर एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया है। इसके बाद हादसे की जांच शुरू कर दी है।
टैंकर से फैला ऑइल, लगा वाहनों का जाम
घटना के बाद हाइवे पर टैंकर आड़ा खड़ा था और उससे ऑइल रिसकर पूरी सड़क पर फैल रहा था। जिस कारण दो पहिया वाहन फिसल रहे थे, जबकि चार पहिया वाहन भी फिसल रहे थे। यही कारण था कि वहां कुछ ही मिनट में वाहनों का जाम लग गया। पुलिस को ट्रैफिक जाम खुलवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है।
क्रेन से हटवाए जा रहे हैं बस और टैंकर
पुलिस अभी स्पॉट पर ही है और क्रेन की मदद से हाइवे पर पसरे टैंकर और बस को हटवाने का प्रयास जारी है। पुलिस अफसरों की मानें तो हादसे की तरह दोनांे ही वाहनों के चालक का गति में वाहन चलाना है। पुलिस मामले की विस्तार से जांच कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here