Home मध्यप्रदेश Petrol pump sealed in Rewa | रीवा में पेट्रोल पंप सील किया...

Petrol pump sealed in Rewa | रीवा में पेट्रोल पंप सील किया गया: कलेक्टर के आदेश पर हुई कार्रवाई – Rewa News

28
0

[ad_1]

रीवा के खुटेही क्षेत्र में संचालित पेट्रोल पंप को आज मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने सील कर दिया। प्रशासन की इस कार्यवाही के बाद हड़कंप मच गया।

.

दरअसल वार्ड 12 खुटेही में संचालित स्नेह पेट्रोल पंप की शिकायत रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल से की गई थी।

जिसके चलते आज कलेक्टर के निर्देश पर पहुंचे तहसीलदार ने पेट्रोल पंप के सील कर दिया। स्थानीय रहवासियों ने कलेक्टर से की गई शिकायत में कहा था कि पूरे मोहल्ले में करीब दस दिनों से बोर से आने वाले पानी में पेट्रोल और डीजल की महक है। चूंकि स्नेहा पेट्रोल पंप पास में है इसलिए उसकी पेट्रोल टंकी में रिसाव के कारण तेल पानी में मिल कर बोर के से निकल रहा है। पानी में डीजल पेट्रोल की मिलावट के कारण पानी का उपयोग नहीं किया जा सकता।

शिकायत मिलने पर पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद ये कार्रवाई हुई है। वही पूरे मामले में पेट्रोल पंप संचालक का कहना है कि हमने पेट्रोल टंकियों की जांच कराई थी। कही भी कोई लीकेज नही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here