Home मध्यप्रदेश Free eye test camp in Indore on Sunday | इन्दौर में नि:शुल्क...

Free eye test camp in Indore on Sunday | इन्दौर में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर रविवार को: अग्रवाल समाज हाईवे क्षेत्र के शिविर में होगी विभिन्न जांचें – Indore News

37
0

[ad_1]

अग्रवाल समाज हाईवे क्षेत्र पालदा से जुड़ी आसपास की कॉलोनियों के लिए रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक पालदा के मल्हार पब्लिक स्कूल में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन मातुश्री पार्वतीदेवी मोडीराम अग्रवाल की पुण्य स्मृति में किया जाएगा।

.

संगठन के संरक्षक अरविंद बागड़ी, शिविर संयोजक राजेश इंजीनियर एवं प्रभारी मनीष अग्रवाल ने बताया कि रोहित आई हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ आम मरीजों की आंखों की जांच कर चश्मों के नंबर भी देंगे, रेटिना की जांच भी करेगें एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए मरीजों का चयन भी करेंगे। शिविर में डॉ. रोहित अग्रवाल, डॉ. श्वेता गुप्ता, डॉ. पलक अग्रवाल एवं डॉ. दर्शवी पटेल अपनी टीम सहित मरीजों का परीक्षण करेंगे। शिविर में चयनित मरीजों के नि:शुल्क ऑपरेशन रोहित आई हॉस्पिटल में कराए जाएंगे। यह शिविर सभी धर्म, जाति एवं समाजों के लिए खुला रहेगा, जहां 50 वर्ष से अधिक आयु के मरीजों को मोतियाबिंद एवं पास की नजर के चश्मों के वितरण में प्राथमिकता दी जाएगी। जरूरतमंद मरीजों से आग्रह किया गया है कि वे सुबह 9.30 बजे तक अपने सहयोगी के साथ शिविर स्थल पहुंचे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here