[ad_1]

भिंड शहर के देहात थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते घर के बाहर गोली चलाकर दहशत फैलाए जाने का मामला आया है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
.
देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य के मुताबिक शुक्रवार शनिवार की रात करीब 11 बजे बीटीआई रोड पर रहने वाले शांतनु शाक्य पुत्र मानसिंह ने सूचना दी कि कुछ लोगों द्वारा घर के बाहर फायर किए गए। पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर कोई व्यक्ति नहीं मिला। आरोपी हवाई फायर कर भाग गए थे। मौके से एक कारतूस का कबर पुलिस ने जब्त किया।
फरियादी के मुताबिक कुछ लोगों से पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसी के चलते कट्टे से हवाई फायर कर धमकाया गया है। इस घटना के बाद फरियादी की शिकायत पर आरोपी अभी शाक्य, गजेंद्र शाक्य के खिलाफ मारपीट व गोली चलाए जाने की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की विवेचना कर रही है।
[ad_2]
Source link



