[ad_1]
मध्य प्रदेश रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में जेएनसीटी कॉलेज करोद रोड भोपाल में खेली जा रही 5वीं सीनियर एंड जूनियर राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में दूसरे दिन खेले गए जूनियर बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में देवास ने नर्मदापुरम को 10-0 से हराकर
.

जूनियर बालक वर्ग फाइनल मुकाबले में देवास ने खंडवा को 15-5 से हराकर बालक वर्ग का खिताब हासिल किया। बालक वर्ग तीसरे स्थान के लिए हुए हार्डलाइन मुकाबले मे रायसेन ने देवास कॉर्पोरेशन को 5-0 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जूनियर बालक वर्ग में बेस्ट प्लेयर का अवार्ड रायसेन के गगन को एवं बालिका वर्ग में मंदसौर की दर्शना को दिया गया।

मेडल सेरिमनी के अवसर पर पूनम चौकसे कुलाधिपति एलएनसीटी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी इंदौर, डॉ. मीतू सिंह कुलपति जेएनसीटी प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल, अबरार अहमद शेख सचिव रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्य प्रदेश, वीएल राय डीन एडमिनिस्ट्रेशन जेएनसीटी भोपाल, पंकज जैन कोषाध्यक्ष रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्य प्रदेश, संदीप जाधव टेक्निकल डायरेक्टर रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्यप्रदेश, अनुराग चौकसे द्वारा विजेता, उप विजेता एवं तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को मेडल एवं ट्रॉफी देकर देकर सम्मानित किया गया।
[ad_2]
Source link



